महाराष्ट्र के नागपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। छठी कक्षा के एक छात्र को उसके पिता के तीन दोस्तों ने ही पैसे ऐंठने के लिए अपहरण कर लिया और बाद में बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। हैरानी की बता ये है कि आरोपी बच्चे के पिता के साथ मिलकर उसकी तलाश में घूम भी रहे थे। यह सनसनीखेज वारदात सोमवार रात को खापरखेड़ा थाना क्षेत्र में हुई, जिसका खुलासा मंगलवार को हुआ।
पुलिस ने साजिश का किया पर्दाफाश
पुलिस को शक के आधार पर जीत के पिता के एक दोस्त को हिरासत में लेने पर इस जघन्य अपराध का राज खुल गया। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल पाल, यश वर्मा, और अरुण भारतीय के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि इस घटना का मास्टरमाइंड राहुल पाल है, जो वैकोली कॉलोनी के एक मोहल्ले में रहता है। आरोपी राहुल, जीत के पिता युवराज सोनकर का पुराना दोस्त है और उनके बीच पिछले सात-आठ सालों से अच्छे संबंध थे।
5 लाख रुपये ऐंठने का बनाया प्लान
राहुल को पता चला था कि युवराज ने अपनी करोड़ों रुपये की खेती का सौदा किया है। इसी जानकारी के आधार पर तीनों ने मिलकर जीत का अपहरण कर उसके पिता से 5 लाख रुपये ऐंठने प्लान बनाया।
बच्चे को लेकर शहर में घूमते रहे
आरोपियों ने 15 सितंबर को जीत का अपहरण किया और उसे लेकर शहर में घूमते रहे। बाद में उन्होंने कार में ही उसका गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी और शव को बोरी में भरकर चनकापुर की झाड़ियों में फेंक दिया। हैरानी की बात यह है कि आरोपी, इस दौरान जीत के पिता के साथ मिलकर उसकी तलाश में भी घूम रहे थे, ताकि किसी को उन पर शक न हो। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।