मध्य प्रदेश के इंदौर के एक अस्पताल में जन्मी बच्ची चर्चा में है. बीचे 13 अगस्त को खरगोन जिले के मोथापुरा गांव की रहने वाली एक महिला ने एक विशेष बच्ची को जन्म दिया. इस बच्ची के दो सिर, चार हाथ और दो दिल हैं, जबकि उसका सीना और पेट आपस में जुड़े हुए हैं. इसके अलावा बच्ची के दो पैर भी सामान्य रूप से हैं. बच्ची को इंदौर के एमवाय अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहां डॉक्टरों की एक विशेष टीम ने उसकी हालत पर लगातार नजर रखी. विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह के बच्चों की सर्जरी करना बेहद कठिन और जोखिम भरा होता है, क्योंकि उनके शरीर के कई अंग आपस में जुड़े होते हैं. अक्सर ऐसे मामलों में बच्चों को इमरजेंसी वार्ड में रखा जाता है ताकि तुरंत देखभाल मिल सके. डॉक्टरों ने यह भी बताया कि बच्ची की स्थिति फिलहाल स्थिर है और राहत की बात यह है कि उसके दोनों दिल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. हालांकि, आगे की स्थिति का पता लगाने के लिए सोनोग्राफी और अन्य जरूरी मेडिकल जांच की जा रही है. मेडिकल भाषा में ऐसे जन्म को कंजॉइंड ट्विन्स कहा जाता है, और इस तरह की स्थिति बेहद जटिल मानी जाती है.
