बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल एकजुट होने का दावा कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है. दरअसल पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आपस में ही मारपीट शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम दिल्ली से पटना पहुंचे तो उनका विरोध शुरू हो गया. देखते ही देखते यह विरोध मारपीट में बदल गया. इस बीच वहां बवाल मच गया. कुछ कार्यकर्ताओं ने किसी तरह प्रदेश अध्यक्ष अन्य नेताओं को वहां से बचाकर निकाला.
पटना एयरपोर्ट पर बुधवार को नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा और मारपीट की. विक्रम विधानसभा सीट पर टिकट बेचे जाने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, बिहार प्रभारी और विधायक दल के नेता को खदेड़ दिया, जिसके बाद नेताओं को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा. इस दौरान हाथापाई इतनी बढ़ गई कि शकील अहमद खान की गाड़ी का साइड मिरर का शीशा भी टूट गया, जिससे साफ है कि विक्रम सीट को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष और नाराजगी है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तीनों नेताओं के सामने जमकर हंगामा
कांग्रेस बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और कांग्रेस नेता शकील अहमद खान बुधवार को दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तीनों नेताओं के सामने जमकर हंगामा काटा. कार्यकर्ताओं ने विक्रम विधानसभा सीट को 5 करोड़ रुपये में बेचे जाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यह सीट 5 करोड़ रुपये में बेची गई है. कार्यकर्ताओं ने तीनों नेताओं की गाड़ी रोक दी और जमकर नारेबाजी की.
दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले
कांग्रेस बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के समर्थकों ने नाराज कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने. पहले उनकी आपस में बहस हुई, जो कुछ देर बाद मारपीट में बदल गई. दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले. इस दौरान कांग्रेस नेता शकील अहमद खान की कार का साइड मिरर भी टूट गया. किसी तरह से तीनों नेता वहां से बच बचाकर निकले.
विधानसभा 5 करोड़ में बेचे जाने का आरोप लगा रहे
वहीं इस घटना के कई वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता विक्रम विधानसभा का सीट 5 करोड़ में बेचे जाने का आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लाहवरु ने इस सीट को बेचा है.