मध्य प्रदेश के इंदौर के पढ़रीनाथ थाना क्षेत्र में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब करीब 28 किन्नरों ने सामूहिक रूप से फिनायल पी लिया. अचानक तबीयत बिगड़ने पर सभी को तत्काल एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला एक किन्नर के साथ हुए कथित रेप और वसूली प्रकरण से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले दो कथित पत्रकारों पर आरोप लगा था कि उन्होंने एक किन्नर के साथ दुष्कर्म करने के साथ ही उससे जबरन पैसे की मांग की थी. इस घटना के बाद से किन्नर समाज में गहरा आक्रोश था. बुधवार को इसी विवाद के चलते पढ़रीनाथ थाना क्षेत्र में मौजूद किन्नर बस्ती के करीब 28 किन्नरों ने फिनाइल पी लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी को तुरंत एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया.