– पुलिस टीम की गिरफ्त में शातिर।
फतेहपुर। बकेवर थाना पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। बकेवर थाना पुलिस ने गुटैयाखेड़ा मोड़ से अभियुक्त फैज मोहम्मद पुत्र रमजानी निवासी ग्राम गुटैयाखेडा को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक देशी तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, एक मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स नंबर यूपी-78डीबी/6098 बरामद की है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 124/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया। पकड़े गए अभियुक्त पर पूर्व से ही पांच मुकदमे पंजीकृत हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सुमित देव पाण्डेय, उपनिरीक्षक रामजनम पाण्डेय, कांस्टेबल शशि शेखर राय, दीपेन्द्र सिंह शामिल रहे।
