गांव का रास्ता बना विवाद की राह: निर्माण को लेकर चली लाठी-डंडे, केस दर्ज

 

जहानगंज: थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहोरिकपुर में रास्ते के निर्माण को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे चल गए। । इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।  पीड़ित पंकज सिंह पुत्र रामलखन सिंह निवासी बहोरिकपुर ने बताया कि गांव के प्रधान द्वारा उनके घर के सामने रास्ते का निर्माण कार्य कराया जा रहा था।  प्रधान के जाते ही गांव के ही अमित सिंह, लव राठौर, कुश राठौर पुत्रगण शिवकेश और किशनवीर पुत्र स्व. जदुनाथ सिंह ने विवाद करते हुए लाठी-डंडों और ईंटों से हमला कर दिया।

इस हमले में पंकज सिंह और उनके भाई वृजपाल सिंह को गंभीर चोटें आईं। पीड़ित के अनुसार, हमलावरों ने जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। शोरगुल सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल भाइयों को बचाया। थाना जहानगंज पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में फिलहाल शांति बनी हुई है।

About NW-Editor

Check Also

सोने का सिंहासन डोला: 12 साल की सबसे बड़ी गिरावट ने उड़ाए निवेशकों के होश!

सोना, जिसे हमेशा से ही सबसे सुरक्षित निवेश (Safe Haven) माना जाता रहा है, इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *