Breaking News

मंदिर के बगल में प्रस्तावित श्मशान घाट का ग्रामीणों ने किया विरोध

– ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत, घाट को कहीं और बनवाने की मांग

फतेहपुर। प्राचीन हिंगलाज माता मंदिर के बगल में प्रस्तावित शमशान घाट का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी बिन्दकी से करते हुए शमशान घाट को कहीं और बनाये जाने की मांग की है। बिन्दकी तहसील की ग्राम सभा अकीलाबाद मजरे गदालपुर के ग्रामीण बुद्धि सागर, राम किशुन, सुधीर सिंह, अमरनाथ महेश, अवधेश, धनराज, शिवचरण समेत सैकड़ो ग्रामीणों ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गदालपुर में प्राचीन हिंगलाज माता का मंदिर बना हुआ है। उसके बगल में ग्राम समाज की जमीन पड़ी हुई है। मंदिर जाने का रास्ता भी इसी से लगा हुआ है सैकड़ो ग्रामीण रोजाना मंदिर में जाकर पूजा पाठ करते है। समय समय पर भंडारे और मेले का भी आयोजन होता है। लेकिन ग्राम प्रधान ने उस जमीन पर शमशान घाट बनवाने का प्रस्ताव भेजा है। वहां पर शमशान घाट बन जाने से मंदिर में आने जाने वाले भक्तों को दिक्क़तो का सामना करना पड़ेगा और हवन पूजन भंडारे में भी दिक्क़ते आएँगी। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान से कई बार शमशान घाट कहीं और बनवाने को बोला लेकिन वह मान नहीं रहे है। ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि मंदिर के बगल में शमशान घाट न बनवाया जाए अन्य स्थान पर शमशान घाट का निर्माण कराया जाए ताकि गाँव के हजारों भक्तों को मंदिर में पूजा पाठ व भंडारा आदि करने में दिक्क़तो का सामना न करना पड़े।

About NW-Editor

Check Also

गैंगस्टर मुफीद की 35 लाख की अचल सम्पत्ति जब्त

फतेहपुर। गाजीपुर पुलिस ने गैगस्टर मुफीद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी 35 लाख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *