Breaking News

“मुंबई की लड़कियों के लिए चेतावनी: सोशल मीडिया फ्रेंड ने बनाया अश्लील वीडियो, मांगी फिरौती”

 

मुंबई में एक लड़की को इंस्टग्राम पर दोस्ती करना भारी पड़ी गया। एक युवक ने दोस्ती के बाद वीडियो कॉल के दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे और उसके परिवार को ब्लैकमेल किया। मीरा-भाईंदर वसई-विरार पुलिस की क्रइाम बांच-1 काशीमीरा ने लड़कियों को अलर्ट कर देने वाली इस घटना में दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। इसमें सामने आया है कि लड़कियों से दोस्ती करने वाले शख्स ने खुद को दिल्ली का निवासी और लंदन में बिजनमैन बताया था। पुलिस के अनुसार यह शख्स लगातार लड़की से चैटिंग कर रहा था। इसके बाद उसने एक दिन वीडियो कॉल में अश्लील वीडियो बना लिया।

 

 

पुलिस के अनुसार 2025 में पीड़िता को एक इंस्टाग्राम आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली।परिचयर के बाद दोनों ऑनलाइन करने लगे। फिर दोनों के बीच नंबर एक्सचेंज हुआ तो व्हाट्सएप जुड़ गए। पुलिस के अनुसार 6 सितंबर 2025 की रात आरोपी ने वीडियो कॉल कर युवती को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया और उसका अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। अगले दिन आरोपी ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर वीडियो वायरल करने की धमकी दी और 18 हजार रुपये की मांग की। पीड़िता ने डर की वजह से आरोपी द्वारा बताए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी।

इसके बाद भी यह मामला यहीं पर नहीं खत्म हुआ। इसके बाद आरोपियों ने अलग-अलग नंबरों से कॉल कर युवती के पिता और भाई को भी वह वीडियो भेजा। आरोपियों ने बदनाम करने के नाम धनराशि मांगी। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि फिरौती की राशि भिवंडी निवासी मोहम्मद शादाब मोहम्मद मुश्ताक अंसारी के खाते में जमा हुई थी। उसके बाद उसने यह रकम मोहम्मद ताहा मोहम्मद मुजाहिद अंसारी के खाते में भेजी थी। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि ताहा अंसारी ने उक्त रकम से क्रिप्टोकरेंसी खरीदकर विदेश में रहने वाले चकस खान नामक व्यक्ति को भेजी थी।

About SaniyaFTP

Check Also

Dongari to Mumbra: A Bold Step Against the Drug Menace by Nitesh Tiwari

  Mumbai: In a time when drug abuse has become one of the most pressing …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *