Breaking News

“दिल्ली में मूसलधार बारिश से सड़कों पर जलभराव, यमुना का जलस्तर खतरे के करीब”

दिल्ली समेत देश के अलग-अलग इलाकों में बारिश का दौर जारी है. राजधानी दिल्ली में भी देर रात से भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. इस दौरान दिल्ली की सड़कों पर भारी जाम देखने को मिला. इस बीच दिल्ली में यमुना का जलस्तर भी बढ़कर खतरे के निशान के पास पहुंच गया. इसके बाद दिल्ली में बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया. दिल्ली में भारी बारिश के बीच यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है. दिल्ली में शनिवार सुबह नौ बजे ओल्ड रेलवे ब्रिज पर यमुना का जलस्तर 204.40 मीटर दर्ज किया गया. जो खतरे के निशान 204.50 मीटर से थोड़ा सा नीचे है. इसे लेकर प्रशासन गंभीर हो गया है. साथ ही सभी विभागों को बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के निर्देश दिए हैं.

केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने की मुख्य वजह वजीराबाद और हथिनीकुंड बैराज से हर घंटे बड़ी मात्रा में छोड़ा  जा रहा पानी है. इसके साथ ही हरियाणा और उत्तराखंड के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते भी दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ता जा रहा है.

बाढ़ नियंत्रण विभाग की मानें तो वजीराबाद बैराज से हर घंटे करीब 30,800 क्यूसेक पानी छोड़ जा रहा है. जबकि हथिनीकुंड बैराज से 25,000 क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है. इन दोनों बैराज से निकाला गया पानी 48-50 घंटे का समय लेता है. ऊपरी इलाकों से कम मात्रा में पानी छोड़ने के बाद भी दिल्ली में यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. बता दें कि दिल्ली में हर साल बारिश के मौसम में यमुना उफान पर होती है. ऐसे में राजधानी के निचले इलाकों में बाढ़ आ जाती है. इस बीच प्रशासन ने बाढ़ की आशंका के चलते सभी जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. साथ ही संबंधित एजेंसियों को यमुना किनारे बसे इलाकों में नजर बनाए रखने और आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है. साथ ही उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वे नदी के आसपास न जाएं और सावधानी बरतें.

About NW-Editor

Check Also

निजामुद्दीन में विवाद ने ली जान: स्कूटर पार्किंग को लेकर हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या

दिल्ली: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *