Breaking News

कूलर के पास सोईं मां-बेटी की सुबह मिली लाश, आखिर क्या हुआ था ऐसा?

 

तेलंगाना में गर्मी से राहत दिलाने वाले एयर कूलर ने दो लोगों की जान ले ली. यह दुखद घटना तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के जुक्कल मंडल के गुल्ला थांडा में हुई. मृतकों की पहचान गुल्ला थांडा निवासी प्रहलाद की पत्नी शंकाबाई (36) और छोटी बेटी श्रीवाणी (12) के रूप में हुई है. जुक्कल पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, श्रीवाणी के अलावा प्रहलाद की एक बेटी- बेटा और हैं. उनकी सबसे बड़ी बेटी हैदराबाद में पढ़ रही है.

प्रहलाद शुक्रवार की रात काम के लिए हैदराबाद गए थे. उनकी पत्नी शंकाबाई (36), छोटी बेटी श्रीवाणी (12) और बेटा (16) घर पर सो रहे थे. गर्मी बहुत थी, इसलिए शंकाबाई उठी और बच्चों के लिए कूलर चालू कर दिया. फिर वो सो गई. कुछ देर बाद छोटी बेटी श्रीवाणी का पैर कूलर में छू गया. इससे श्रीवाणी को अचानक झटका लगा. पास में लेटी मां को डर के मारे श्रीवाणी ने कसकर पकड़ लिया, जिससे की नींद में ही दोनों की करंट लगने से मौत हो गई. बिजली का झटका इतना तीव्र था कि श्रीवाणी के पैर की उंगलियां जल गईं.

वहीं बेटा, जो थोड़ी दूरी पर बेटा सोया था. सुबह उठा तो उसने अपनी मां और बहन को मृत पाया. बेटे ने इसके बाद तुरंत पड़ोसियों को सूचित किया. पड़ोसियों ने घर में पहुंचकर देखा तो दोनों की मौत हो चुकी थी. वहीं पड़ोसियों द्वारा दी गई जानकारी के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पंहुच कर फिर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मदनूर सरकारी अस्पताल ले जाया गया. पड़ोसियों ने बताया कि कूलर लोहे का था. यही नहीं कूलर गुणवत्ता मानकों का पालन किए बिना स्थानीय स्तर पर निर्मित किया गया था. मांं-बेटी को करंट लगा और उनकी मौत हो गई. उन्होंंने मां-बेटी की मौत पर दुख व्यक्त किया.

About NW-Editor

Check Also

“दृश्यम से लिया आइडिया, 60 लाख के बीमे के लिए दामाद ने की सास की हत्या”

तेलंगाना:  सिद्दीपेट जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दामाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *