Breaking News

केजरीवाल की मीटिंग के बीच क्यों मच रही हलचल?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली शिकस्त के बाद आम आदमी पार्टी के भविष्य पर संकट मंडराने के जो कयास लगाए जा रहे थे, उनके कुछ हद तक हकीकत में तब्दील होने के इशारे मिल रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता कह रहे हैं कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार जल्द ही गिर सकती है. दरअसल, आज अरविंद केजरीवाल पंजाब के सभी AAP विधायकों की मीटिंग लेने वाले हैं. अचानक यह मीटिंग क्यूं हो रही है?

 

इसे लेकर AAP नेताओं का कहना है कि यह रेगुलर मीटिंग है लेकिन कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के दावे इस बात को हवा दे रहे हैं कि पंजाब में सब कुछ ठीक नहीं है. कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोमवार को दावा किया कि पंजाब में मध्यावधि चुनाव हो सकता है क्योंकि दिल्ली में चुनावी हार के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक बड़ी संख्या में पार्टी छोड़ देंगे. उन्होंने कहा, ‘AAP के कई विधायक अलग-अलग दलों के संपर्क में हैं.’

हालांकि सुखजिंदर ने यह भी कहा कि मैं कांग्रेस आलाकमान से आग्रह करना चाहूंगा कि हम उनके विधायकों और मंत्रियों को अपने साथ लेने से बचें. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप बाजवा ने तो यह तक कह दिया कि AAP के 30 विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं. मंगलवार (11 फरवरी) को कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने कहा कि यह उनकी पार्टी की अंदरूनी कलह है. अरविंद केजरीवाल क्योंकि दिल्ली हार चुके हैं तो अब पंजाब को अपने कंट्रोल में पूरी तरह से लेने की कोशिश में लगे हुए हैं.

जब कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी से इस बारे में पूछा गया कि क्या आप विधायक कांग्रेस में आ सकते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी पार्टी को तोड़ने में विश्वास नहीं रखती है. यह काम बीजेपी का है. बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह सोमवार को एक कार्यक्रम में यह कहते सुने गए कि पंजाब में AAP सरकार कभी भी गिर सकती है. वहीं मंगलवार को बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि वहां भगदड़ बचाने वाली है.

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल को डर है कि दिल्ली की तरह पंजाब की सरकार भी न चली जाए. इसलिए असफल कोशिश कर रहे हैं.’   पंजाब सरकार में मंत्री बलजीत कौर ने कहा, ‘केजरीवाल जी हमेशा हमारी मीटिंग लेते रहते हैं. समय-समय पर हम सभी विधायक, मंत्री, कार्यकर्ता इसी तरह मिलकर पार्टी को आगे बढ़ाने की बात करते हैं. इसी मुद्दे पर आज भी बात होगी. यह हमारी रूटिन प्रकिया है. पंजाब में भगवंत मान सरकार को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है.’

 

About NW-Editor

Check Also

खुशियों के बीच छाया मातम, चंडीगढ़ में बर्थडे ब्वॉय की मौत!

चंडीगढ़ सिटी ब्युटीफुल में एक बार फिर से तेज रफ्तार कार का कहर देखने को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *