जबलपुर में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे उनकी ट्रैवलर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक और सड़क की रेलिंग के बीच फंसी ट्रैवलर बुरी तरह पिचक गई। इसमें 9 लोग सवार थे। सभी ट्रैवलर में बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। दो गंभीर रूप से घायल हैं। इस हादसे के बाद सामने से आ रही एक कार ट्रैवलर और ट्रक से टकरा गई। हालांकि, कार सवार सभी लोग एयरबैग खुलने से सुरक्षित हैं।
हादसा नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर मोहला बरगी गांव के पास पुल पर हुआ। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जाम के हालात बने तो पुलिस ने वाहनों को दूसरे रास्ते से निकाला। पुलिस ने बताया कि ट्रक नंबर MP20 ZL 9105 जबलपुर से पुट्टी लेकर कटनी की ओर जा रहा था। मोहला बरगी के पास ट्रक का टायर फट गया। अनियंत्रित होकर वह सड़क की दूसरी साइड पहुंच गया और प्रयागराज से लौट रही ट्रैवलर नंबर AP29 W 1525 को टक्कर मार दी। ट्रैवलर सवार सभी 9 लोग तेलंगाना के रहने वाले हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया
तेलंगाना निवासी कल्लन प्रताप ने बताया- हम कुंभ से लौट रहे थे। ट्रैफिक जाम हुआ तो मौके पर देखने पहुंचे। पता चला कि हैदराबाद के लोगों का एक्सीडेंट हुआ है। भाषा की समस्या को देखते हुए हम पुलिस और घायलों की मदद के लिए जिला अस्पताल आए हैं। कल्लन ने बताया, ‘हैदराबाद में परिजन से हुई बातचीत के अनुसार हादसे में शिकार लोग व्यापारी और बैंक कर्मचारी हैं।’ कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय और एसडीएम रूपेश सिंघई मौके पर पहुंचे। कलेक्टर सक्सेना ने कहा कि मृतकों के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है। वे हैदराबाद से रवाना हो चुके हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा- मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजन के साथ हैं। जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि घायलों का समुचित उपचार और सभी मृतकों के परिजन से संपर्क कर पार्थिव देह को पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।