Breaking News

देखते ही देखते जयपुर की सड़क पर बिछ गई 26 लाशें: कई घायल!

जयपुर में बेकाबू डंपर ने महज 400 मीटर में 17 गाड़ियों को रौंद डाला। 26 लोगों को कुचल डाला। इसमें से 14 की मौत हो गई। 12 घायल हैं। इनमें से 7 की स्थिति गंभीर है। इन्हें सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। देखते ही देखते सड़क पर लाशें बिछ गईं। शवों के टुकड़े इधर-उधर बिखर गए। किसी का पैर कट गया तो किसी का हाथ। 2 शवों की पहचान नहीं हो पाई है। आरोपी डंपर ड्राइवर कल्याण मीणा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उधर, पीड़ित परिवार वालों ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस मनमाना किराया वसूल रहे हैं। शव के निवाई ले जाने के लिए 2200 रुपए देने पड़े हैं।

मृतक सुरेश और मुरली मीणा के परिवार वालों ने कहा कि सरकार की तरफ से कोई सुविधा फ्री नहीं है। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी एंबुलेंस ने अगर रुपए लिए हैं तो यह राशि परिजनों को रिफंड होगी। साथ ही जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। उधर, सोमवार देर रात डीसीपी ट्रैफिक सुमित मेहरड़ा ने सीआई (ट्रैफिक पुलिस) राजकिरण, एएसआई राजपाल सिंह और कॉन्स्टेबल महेश कुमार को सस्पेंड कर दिया। नो एंट्री में डंपर आने की वजह से यह कार्रवाई की गई है।

जयपुर के हरमाड़ा में डंपर के शिकार लोगों ने अपनों के सामने दम तोड़ा। बॉडी के पास बैठी इस महिला के समझ में नहीं आ रहा था कि अब क्या करे।
जयपुर के हरमाड़ा में डंपर के शिकार लोगों ने अपनों के सामने दम तोड़ा। बॉडी के पास बैठी इस महिला के समझ में नहीं आ रहा था कि अब क्या करे।

ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंपा: हादसा सोमवार दोपहर करीब एक बजे हरमाड़ा के लोहा मंडी पर हुआ। डंपर (आरजे-14 जीपी 8724) लोहा मंडी पेट्रोल पंप की तरफ से रोड नंबर -14 से हाईवे की ओर जा रहा था। इस दौरान उसने गाड़ियों को टक्कर मार दी। लोगों ने डंपर ड्राइवर कल्याण मीणा को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। वह नशे में था। कल्याण विराटनगर (जयपुर) का रहने वाला है। वह भी हॉस्पिटल में भर्ती है।

कार सवार से कहासुनी हुई थी: पुलिस का कहना है कि हादसे से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले एक पेट्रोल पंप के बाहर डंपर ड्राइवर की एक कार सवार से कहासुनी हुई थी। 14 लोगों की जान लेने वाले डंपर के पीछे लिखा था- दम है तो पास कर, वरना बर्दाश्त कर।

हादसे की लाइव PHOTOS…

जयपुर के हरमाड़ा स्थित लोहा मंडी से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले एक पेट्रोल पंप के बाहर डंपर ड्राइवर की कार सवार से कहासुनी हुई थी।
जयपुर के हरमाड़ा स्थित लोहा मंडी से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले एक पेट्रोल पंप के बाहर डंपर ड्राइवर की कार सवार से कहासुनी हुई थी।
इस दौरान डंपर ड्राइवर कार को अपनी गाड़ी से पीछे से टक्कर मारकर धकेलता रहा।
इस दौरान डंपर ड्राइवर कार को अपनी गाड़ी से पीछे से टक्कर मारकर धकेलता रहा।
ड्राइवर डंपर को रॉन्ग साइड में ले गया और कई गाड़ियों को रौंद डाला।
ड्राइवर डंपर को रॉन्ग साइड में ले गया और कई गाड़ियों को रौंद डाला।
तेज रफ्तार डंपर के आगे जो गाड़ियां आईं, उन्हें कुचलता गया।
तेज रफ्तार डंपर के आगे जो गाड़ियां आईं, उन्हें कुचलता गया।
सड़क पर पैदल चल रहे लोगों के साथ ही कई गाड़ियों को डंपर ने चपेट में लिया।
सड़क पर पैदल चल रहे लोगों के साथ ही कई गाड़ियों को डंपर ने चपेट में लिया।

हादसे के बाद की PHOTOS…

जयपुर के हरमाड़ा स्थित लोहा मंडी (सीकर रोड) पर इस तरह लाशें बिखरी पड़ी थीं।
जयपुर के हरमाड़ा स्थित लोहा मंडी (सीकर रोड) पर इस तरह लाशें बिखरी पड़ी थीं।
डंपर की टक्कर के बाद कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं।
डंपर की टक्कर के बाद कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं।
डंपर के नीचे आई बाइक का हाल कुछ ऐसा हुआ। इस तरह दर्जनों बाइक को डंपर ने चपेट में लिया था।
डंपर के नीचे आई बाइक का हाल कुछ ऐसा हुआ। इस तरह दर्जनों बाइक को डंपर ने चपेट में लिया था।
14 जानें लेने के बाद डंपर ड्राइवर को लोगों ने पकड़ा। वह नशे में था।
14 जानें लेने के बाद डंपर ड्राइवर को लोगों ने पकड़ा। वह नशे में था।

About NW-Editor

Check Also

10nov nv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *