गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पीपीगंज क्षेत्र के भुइधरपुर गांव में 50 वर्षीय महिला कलावती देवी की सर कटी लाश उनके घर से महज 500 मीटर दूर सड़क किनारे मिली। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने लाश देखी और तुरंत परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के अनुसार, सुबह जब लोग अपने खेतों की ओर जा रहे थे या टहल रहे थे तभी किसी ने सड़क किनारे पड़ी लाश की पहचान कलावती देवी के रूप में की।