तेलंगाना: हैदराबाद से एक घटना सामने आई है. यहां एक घर में सिलेंडर फटने से मकान ढह गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. ये हादसा हैदराबाद के पास मेडचल में हुआ, जहां सिलेंडर फटने से मकान गिर पड़ा. घर में रह रहे दो लोग इस हादसे का शिकार हो गए. जिसमें एक दम से मकान गिरता है. दरअसल, मेडचल के अम्बेडकर मूर्ति के पास मौजूद पूर्व एमपीटीसी मुरली के घर में अचानक सिलेंडर फटने से बहुत बड़ा धमाका हुआ और मकान पूरी तरह ढह गया. बताया जा रहा है कि इस मकान में रह रहे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और महिला का इलाज चल रहा है. उनकी हालत भी नाजुक बनी हुई है.
