Breaking News

छेड़छाड़, बाल खींचने और गाली-गलौज, 400 लोगों पर महिला ने दर्ज कराई FIR!

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक युवती ने 400 लोगों पर उनके साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया है. युवती ने सभी 400 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज करा दिया है. पुलिस ने भी लड़की की शिकायत के बाद सभी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है. युवती ने अपने पास वाली सोसाइटी में रहने वाले लोगों पर ये आरोप लगाया है. दरअसल राजनगर एक्सटेंशन की रहने वाली लड़की ने ये आरोप लगाया है. उसका कहना है कि रात को करीब 11:45 पर उनके पास वाली विंडसर सोसाइटी से खूब शोर की आवाजें आ रही थीं. जब काफी देर तक शोर नहीं थमा तो लड़की ने खुद जाकर देखना सही समझा. लड़की ने बताया कि जैसे ही वह सोसाइटी के अंदर गई और शोर करने से मना किया, तो वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी.

लड़की ने आगे बताया कि जब गाली-गलौज का विरोध करने पर 300-400 लोगों की भीड़ ने उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. यही नहीं लड़की ने ये भी आरोप लगाया कि भीड़ ने उन्हें गलत तरीके से छुआ और उनके बाल खींचकर भी मारा. उन्होंने बताया कि विंडसर सोसाइटी के वह लोग कुत्तों को खाना खिलाने पर ऐतराज जता रहे थे और इसी वजह से भीड़ ने लड़की के साथ धक्का-मुक्की की. युवती ने ये भी आरोप लगाया कि भीड़ के साथ कुछ महिलाएं भी थीं, जिन्होंने उस पर बच्चा चोर का आरोप लगाया और भीड़ ने दोबारा से उन्हें पिटवाने की कोशिश की. इसी मामले को लेकर लड़की ने नंदग्राम थाने में शिकायत की और न्याय की गुहार लगाई. लड़की की शिकायत के बाद 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ और धमकी का केस दर्ज कर लिया गया है. इस बात की जानकारी ACP पूनम मिश्रा ने दी.

About NW-Editor

Check Also

खुले नाले में गिरकर मां-बेटे की मौत

यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर बुधवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। बारिश के दौरान मां और उसका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *