फतेहपुर /चौडगरा :- फतेहपुर के मलवा विकासखंड के ग्राम सभा साईं के रहने वाले आरएसएस के फतेहपुर जिले के आदरणीय विंदेश्वर जी भाई साहब ( जिला कार्यवाह फतेहपुर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ) आज प्रातः मार्ग दुर्घटना में स्वर्गवास हो गया !! जानकारी के मुताबिक यह रायबरेली के प्राथमिक विद्यालय मे अध्यापक थे जो की फतेहपुर जा रहे थे बड़ौरी टोल प्लाजा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने जोर दार मारी टक्कर जिससे की दर्दनाक मौके पर मौत कल्यानपुर थाना के कानपुर प्रयागराज मार्ग पर बडौरी ओवरब्रिज के ऊपर हुई दुर्घटना में शिक्षक की मौत हो गई।शिक्षक बिंदेश्वर पांडेय प्राथमिक विद्यालय मदनपुर जिला रायबरेली में तैनात थे एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के फतेहपुर जिले में जिला कार्यवाह थे।दुर्घटना मे मौत की जानकारी पाकर पोस्टमार्टम हाउस पर आरएसएस के प्रांत प्रचारक श्री राम,जिला संघचालक राम प्रकाश चौहान,जिला प्रचारक अरुण,विभाग प्रचारक ऋतुराज पहुंचे हैं।पोस्टमार्टम के बाद शव को पैतृक गांव साई लाया जाएगा।इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए 5:00 बजे बक्सर घाट उन्नाव जनपद गंगा किनारे ले जाया जाएगा।बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए फतेहपुर मे शिक्षक गाजीपुर बस अड्डे के समीप किराये मे रहते है।उनके निधन से शिक्षक जगत व स्वयंसेवी शोक में है। इनके 2 बेटे हैँ शोभन 6वर्ष गोविन्द 3 वर्ष का हैँ इनके भाई नंदेश्वर पांडे जी हैँ दुर्घटना की खबर सुनते ही घर मे कोहराम मच गया
