“Women’s World Cup 2025: सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में सिर्फ 2 भारतीय, एक ने किए 17 शिकार”

महिला वनडे विश्व कप 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. लगभग एक महीने तक चली जबरदस्त टक्कर के बाद अब फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका भिड़ेंगी. इस पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों का भी जलवा देखने को मिला. कई गेंदबाजों ने अपनी शानदार गेंदबाजी से टीमों को मैच जिताए और रिकॉर्ड भी बनाए. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली 10 खिलाड़ियों की लिस्ट में दो भारतीय गेंदबाज शामिल हैं.

वनडे विश्व कप 2025 में सिर्फ 2 बॉलर ऐसी हैं, जिन्होंने 17-17 विकेट निकाले हैं. दोनों ही संयुक्त रूप से नंबर एक पर काबिज हैं. इनमें एक भारत तो एक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज है. टीम इंडिया के लिए टूर्नामेंट में 17 विकेट चटकाकर जिस बॉलर ने धमाल मचाया वो कोई और नहीं बल्कि ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा हैं, जिन्होंने 8 मैचों में 17 शिकार किए हैं. उनके अलावा टॉप 10 बॉलर्स में भारत की श्री चरणी भी शामिल हैं, जिनके नाम 13 शिकार हैं.

महिला वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 बॉलर

एनेबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया)- 7 मैचों में 17 विकेट
दीप्ति शर्मा (भारत)- 8 मैचों में 17 विकेट
सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)- 7 मैचों में 16 विकेट
अलाना किंग (ऑस्ट्रेलिया)-7 मैचों में 13 विकेट
श्री चरणी (भारत)- 8 मैचों में 13 विकेट
मरिज़ान कैप (साउथ अफ्रीका)- 8 मैचों में 12 विकेट
लिंसी स्मिथ (इंग्लैंड)- 8 मैचों में 12 विकेट
नॉन्कुलुलेको मलाबा (साउथ अफ्रीका)- 8 मैचों में 12 विकेट
लेया तहूहू (न्यूज़ीलैंड)- 6 मैचों में 10 विकेट
फातिमा सना (पाकिस्तान)- 7 मैचों में 10 विकेट

कब होगा महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल?

महिला वनडे विश्व कप 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर है. 30 सितंबर से 8 टीमों के बीच शुरू हुए इस टूर्नामेंट का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होगा.

About NW-Editor

Check Also

ट्रैविस हेड का तूफानी प्रदर्शन: स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा, भारत के खिलाफ रचा नया इतिहास

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे रोमांचक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *