– दूसरे दिन माता के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की हुई पूजा-अर्चना
– नवरात्र में बढ़ती जा रही पंडालों एवं मंदिरों की रौनक
मां ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु।
फतेहपुर। दोआबा में नवरात्र के दूसरे दिन मां बह्मचारिणी के स्वरूप की पूजा अर्चना की गई। पंडालों सहित देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। कहीं भंडारे तो कहीं प्रसाद वितरण का सिलसिला चलता रहा। वहीं रंग-बिरंगी झालरों की रोशनी की अनोखी छटा, संगीतमय आरती के स्वर, तालियों की गड़गड़ाहट संग गूंजते मां भवानी के गगन भेदी जयकारों से भक्तिमय माहौल दिखाई दिया।
शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को शहर के देवी मंदिरों सहित पंडालों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। भक्तों ने मां के दूसरे स्वरूप मां बह्मचारिणी की पूजा अर्चना की। हर कोई देवी मां के पहले दर्शन करने की होड़ और प्रसाद पाने की ललक लेकर मंदिरो से पंडाल तक पहुच रहा था। भक्तों ने नारियल, रोली, गंगाजल, पुष्प, चंदन माता को अर्पित कर सुख समृद्धि मांगी। मां के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें देवी मंदिरों में लगी रही। वहीं शाम के समय पंडालो में माता की संगीतमय आरती की गई। बड़ी संख्या में भक्तों की मौजूदगी से दुर्गा पंडालों में रौनक देखते ही बन रही थी। उधर शहर स्थित मंदिरों में आरती के बाद भजन कीर्तन का आयोजन महिलाओं द्वारा किया गया। आरती के बाद वृहद प्रसाद वितरण किया गया। नवरात्र के दूसरे दिन शाम को लोग पंडालो में पहुंचकर जगत जननी की भक्ति में लीन दिखाई दिए।
