– परिवार की हरसंभव मदद करेगी यादव महासभा: राजेश
पीड़ित परिवार को ढाढंस बंधाते यादव महासभा के प्रदेश संयोजक चैधरी राजेश यादव।
फतेहपुर। बीते दिनों खखरेरू थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गेरिया गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी थी। जिससे बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई थी। बाइक में कौशांबी जनपद के कनवार के ननका का पुरवा गांव निवासी हरिश्चंद्र यादव का 18 वर्षीय पुत्र अंकुश यादव, उसका 20 वर्षीय चचेरा भाई मनजीत यादव व सैनी थाना क्षेत्र के गुलामीपुर गांव निवासी उसकी मौसी का 20 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार यादव तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर रक्षाबंधन पर राखी बधवाने के लिए अपनी मौसेरी बहन के घर जा रहे थे। जैसे ही इनकी बाइक खखरेरू थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गेरिया गांव के समीप पहुंची तभी मोड पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजलीं के पोल से टकरा गई थी। जिससे युवकों के सिर में गंभीर चोट लगने के चलते घटनास्थल पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गयी थी। जानकारी मिलने के बाद अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश संयोजक चैधरी राजेश यादव एक प्रतिनिधि मंडल के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। चैधरी राजेश यादव ने कहा कि यादव महासभा इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ है। हरसंभव मदद करेंगे और सरकार से भी आर्थिक मदद की अपील भी करेंगे। इस मौके पर प्रदेश महासचिव रमेश यादव, वीरेन्द्र सिंह यादव, फूल सिंह यादव, नर सिंह यादव, भूप सिंह यादव, यशवंत सिंह यादव, गुलाब, कल्लू सिंह यादव, कामता यादव, बबलू, हरिश्चंद्र यादव, नवरंग यादव भी मौजूद रहे।
