जसपुरा बांदा। आज ब्रह्स्पतिवार को जसपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा इलाके में दोपहर लगभग 12 बजे केन और चंद्रावल नदी का जलस्तर अचानक तेज़ी से बढ़ गया। इस दौरान गांव का ही निवासी राधे(30) पुत्र दुर्जन बाल्मीकि नदी में डूब गया। घटना के समय वह नदी के किनारे मौजूद था। राधे की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। वह अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है—बेटी निधि (4 वर्ष), बेटे निखिल (8 वर्ष) और निहाल (1 वर्ष)। उसकी पत्नी राजकुमारी का निधन करीब एक वर्ष पूर्व हो चुका है, जिससे बच्चों की परवरिश की ज़िम्मेदारी राधे पर ही थी। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। एसडीएम पैलानी अंकित वर्मा, नायब तहसीलदार मुस्तकीम, नायब तहसीलदार वेदप्रकाश, राजस्व निरीक्षक रामकिशोर कुशवाहा, लेखपाल शिवनरेश , लेखपाल राकेश कुमार अग्निहोत्री,समेत राजस्व विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई। थाना जसपुरा की पुलिस भी मौके पर तैनात है। एसडीएम अंकित वर्मा ने तत्काल रेस्क्यू टीम को बुलाया है और बचाव कार्य जारी है। राधे की तलाश की जा रही है। गांव में शोक की लहर है।