फतेहपुर। डॉ. बीआर अंबेडकर युवा जन सेवा फाउंडेशन ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 134 वी जयंती के अवसर पर झांकी एवं समाज सेवियों को शर्बत, बिस्कुट, पेठा वितरण कर बड़े हर्षोलास के साथ मनाया। झांकियों के आयोजकों को बाबा साहब का चित्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद गौतम ने की। इस मौके पर देशराज, फाउंडेशन के संस्थापक देवेंद्र गौतम, संरक्षक रूद्रेश गौतम, महामंत्री दीपक देहाती, उपाध्यक्ष रंजन भारती, प्रवक्ता विवेक माधुरे, मीडिया प्रभारी लवकुश साहू, फाउंडेशन के सदस्य ज्ञानचंद्र, राजाराम, पवनचंद्र, अमन वर्मा, वंशिका गौतम, आदित्य गौतम भी मौजूद रहे। इसी तरह ब्लू ड्रीम सेवा समिति की अर्चना ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 134 जयंती मनाई। जिसमें फाउंडेशन की सदस्य अर्चना गौतम, गया प्रसाद, ज्ञानचंद, दिव्यांश गौतम, वंशिका गौतम, शिव देवी, ज्ञानेंद्र गौतम ने शर्बत व बंूदी का वितरण किया।
