ट्रंप ने शहबाज शरीफ के सामने की भारत की तारीफ, कहा नरेंद्र मोदी अच्छे नेता—पाकिस्तानी पीएम खिसियाए, सोशल मीडिया पर ट्रोल

काहिरा: मिस्र में सोमवार को गाजा शांति शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत दुनियाभर के नेता जुटे। गाजा युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद सभी नेता एक मंच पर आए। इस दौरान मंच पर कुछ ऐसा हुआ, जिसने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को असहज कर दिया।डोनाल्ड ट्रंप ने मंच से पाकिस्तान की तारीफ की लेकिन इसी दौरान भारत और नरेंद्र मोदी की भी प्रशंसा कर दी। ट्रंप ने शहबाज की तरफ देखकर भारत को सराहा तो उनके लिए ये शर्मिंदगी का सबब बन गया।

मिस्र के शर्म अल शेख में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की मौजूदगी में डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार शहबाज शरीफ का नाम लिया। ट्रंप ने माइक संभालने पर कहा कि पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर उनको पसंद हैं लेकिन वह यहां नहीं है। प्रधानमंत्री शरीफ जरूर यहां हैं। ट्रंप ने पलटते हुए अपने पीछे खड़े शरीफ से पूछा कि आप कहां हैं। इस पर शहबाज शरीफ थोड़ा झेंप गए लेकिन किसी तरह स्थिति को संभालते हुए ट्रंप की तरफ मुस्करा दिए। हालांकि बात यहीं खत्म नहीं हुई।

About NW-Editor

Check Also

हमास-इजराइल के बीच बड़ी डील: 20 बंधक हुए रिहा, 250 फिलिस्तीनी कैदियों की होगी रिहाई; ट्रंप करेंगे इजराइली संसद को संबोधित

हमास ने सभी 20 इजराइली बंधकों को रिहा कर दिया है। इन्हें 7 और 13 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *