*👉 संगोलीपुर मैडईयन मोरंग खदान संचालक फिर अपने वादे से मुकरा, 3 दिसंबर तक का एसडीएम ने किसानों से मांगा था समय, फिर शुरू हो सकता है किसानों का आंदोलन*
*✍️ विकास त्रिवेदी “राहुल”*
बांदा में 1.42 करोड़ रुपये की ठगी के आरोपों का सामना कर रहे खनन पट्टाधारक अब फतेहपुर की मड़ैयन-संगोलीपुर खदान में सक्रिय हो गए हैं। इस घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मेसर्स अमरकंठ डेवलपर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मनोज सिंह उर्फ मंजीत गुंबर और उनके बेटे रविश गुंबर, साथ ही मैनेजर जितेंद्र सिंह, बांदा की पथरी खदान में 1.42 करोड़ रुपये की ठगी के आरोपों का सामना कर रहे हैं। इन पर किसानों की उपजाऊ जमीन बर्बाद करने, मशीन और पेट्रोल पंप मालिकों का भुगतान रोकने तथा शिकायत करने पर असलहाधारियों से धमकाने के गंभीर आरोप हैं।
जानकारी के अनुसार, बांदा में पथरी खदान खंड संख्या 03 का पट्टा रविश गुंबर के नाम था। वहीं, फतेहपुर में संगोलीपुर मड़ैयन का पट्टा मंजीत गुंबर ने अपने नाम करवाया है। यह सवाल उठाया
News Wani
