वाराणसी के चर्चित सामूहिक हत्याकांड का आरोपी विशाल गुप्ता कई महीनों की लंबी मशक्कत पांच लोगों की हत्या का आरोपी एक लाख का इनामिया विक्की अपने भाई जुगनू के साथ पकड़ा गया है. बीते साल 2024 में हुआ ये हत्याकांड पूरे देश में चर्चा में रहा. हत्या के आरोपी एक लाख के इनामी विशाल गुप्ता उर्फ विक्की व उसके भाई प्रशांत गुप्ता उर्फ जुगनू को गिरफ्तार किया गया है.
विशाल पर अपने चाचा, चाची और तीन बच्चों की हत्या का आरोप है. पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा है कि विक्की ने हत्या करने से पहले मंदिर में माफी मांगी थी. इसके लिए वो केदारनाथ, बद्रीनाथ और वैष्णो देवी का दर्शन करने गया था. पुलिस ने 1047 सीसीटीवी के 310 घंटे की फुटेज दिखी. विक्की कभी पीले रंग के गमछा में तो कभी लाल रंग के गमछा में दिखा था. विक्की की तलाश में 5 राज्यों की पुलिस लगी हुई थी.
वारदात को अंजाम देने से पहले विक्की केदारनाथ, बद्रीनाथ और वैष्णो देवी गया था. वहां मत्था टेका और माफी भी मांगी. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि अपने दादा और पिता की हत्या का बदला लेने के लिए विक्की ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. साजिश में उसका भाई जुगनू भी शामिल था. वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नमनेंद्र व सुबेंद्र का शव पांच नवंबर 2024 की सुबह उनके घर में मिला था. चारों की गोली मार कर हत्या की गई थी. राजेंद्र का शव रोहनिया थाना क्षेत्र के मीरापुर रामपुर स्थित उसके निर्माणाधीन मकान में मिला था. राजेंद्र की भी गोली मार कर हत्या की गई थी.
पड़ताल के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि अपने मां-बाप की हत्या का बदला लेने के लिए विक्की ने पूरे परिवार को खत्म कर डाला. विक्की के मां-बाप की हत्या का आरोप राजेंद्र पर था. दो साल तक कानूनी सलाह लेने के बाद बिहार से पिस्टल खरीदकर विक्की ने पूरी वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद विक्की लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा. इस बीच में सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम और मेल के जरिए विक्की से उसका भाई जुगनू संपर्क में था और फरारी काटने में उसकी पैसों से मदद भी कर रहा था.
बता दें कि भाई जुगनू ने ही मृतक चाचा और उनके परिवार को मुखाग्नि भी दी थी. कई महीनों की मेहनत के बाद पुलिस टीम को सफलता हासिल हुई. पुलिस कमिश्नर ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एक लाख रुपए के इनाम की भी घोषणा की.