Breaking News

”इंदौर में इमारत गिरने से मची चीख-पुकार, एक ही परिवार के 14 लोग दबे, 2 की मौत”

रानीपुरा इलाके में सोमवार रात भारी बारिश के बाद एक इमारत ढह गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। जिला कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि इमारत के मलबे में एक परिवार के 14 सदस्य दब गए थे। मृतकों की पहचान अलीफा और फहीम के रूप में हुई है। बचाव अभियान पांच घंटे तक चला। इमारत का अगला हिस्सा हाल ही में फिर से बनाया गया था, लेकिन पिछला हिस्सा पुराना था। पुलिस, नगर निगम और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इमारत में नीचे दुकानें और ऊपर रिहायशी इलाके थे।

जिला कलेक्टर शिवम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इमारत के मलबे में एक परिवार के 14 सदस्य दब गए थे। घायल हुए 12 लोगों का महाराजा यशवंतराव सरकारी अस्पताल (MYH) में इलाज चल रहा है। महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने पीटीआई को बताया कि अलीफा (20), जो ढही हुई इमारत के मलबे में फंसी हुई थी, को महाराजा यशवंत राव अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला कलेक्टर ने बताया कि पांच घंटे का बचाव अभियान खत्म हो गया है।

About SaniyaFTP

Check Also

“श्रद्धा तिवारी केस का नया मोड़: ट्रेन की पहली नजर में प्यार और 24 घण्टे में शादी”

6 दिनों तक लापता रही इंदौर की श्रद्धा तिवारी के घर लौटने के बाद यह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *