Wednesday , May 7 2025
Breaking News

15 छात्राओं को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

फतेहपुर। राजकीय महिला महाविद्यालय बिंदकी के रोड सेफ्टी क्लब द्वारा आज सोमवार को शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में आयोजित विभिन्न सड़क सुरक्षा से संबंधित आयोजित विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को सम्मानित किया गया महाविद्यालय की कुल 15 छात्राओं को सड़क सुरक्षा गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मोमेंटो तथा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सपना पांडे ने छात्राओं की उनकी उपलब्धि के लिए सराहना की तथा कहा कि सड़क सुरक्षा वर्तमान समय की आवश्यकता ही नहीं अनिवार्यता है हम सभी को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करना चाहिए भले ही हम सड़क पर पैदल ही क्यों ना चले, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अत्यधिक आवश्यक है। उन्होंने रोड सेफ्टी क्लब प्रभारी अभिषेक गुप्ता सहायक आचार्य वाणिज्य के प्रयासों की प्रशंसा की तथा भविष्य में और उत्तम प्रतियोगिताएं आयोजित करने हेतु प्रेरित किया। इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग से डॉक्टर सुशील कुमार शारीरिक शिक्षा विभाग से डॉक्टर धीरेंद्र सिंह चौहान, राजनीति विज्ञान विभाग से डॉक्टर अरविंद कुमार शुक्ला, अर्थशास्त्र विभाग से डॉक्टर अमित जायसवाल, हिंदी विभाग से डॉक्टर प्रियंका रानी, राजनीति विज्ञान विभाग से डॉक्टर विकास चंद्र, संस्कृत विभाग से डॉक्टर रत्नेश विश्वकर्मा, तथा समस्त महाविद्यालय कार्मिक उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

विश्व थैलीसीमिया दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

फतेहपुर। विश्व थैलीसीमिया दिवस के उपलक्ष्य में संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी द्वारा रक्तदान शिविर का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *