Breaking News

25 किलो दाल चोरी पर 4 चोरों को मिली ऐसी सजा कि हो गया वायरल

 

बिहार के मुंगेर जिले बरियारपुर थाना क्षेत्र में 25 किलो दाल चोरी का मामला सामने आया है. बीते दिन बरियारपुर क्षेत्र के झोवाबहियार पंचायत में कुछ शरारती बच्चों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. बच्चों ने घर से दाल की चोरी की. चोरी की जानकारी के बाद ग्रामीणों ने बच्चों को पकड़ लिया. उनके हाथों को रस्सी बांधकर पूरे गांव में घुमाया. वहीं बच्चों के हाथ बांधकर गांव में घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.  जानकारी के मुताबिक, बीते दिन शनिवार को रविन्द्र मंडल नाम के एक व्यक्ति के घर से 25 किलो दाल की चोरी की गई.

वहीं इसके बाद घरवालों को मालूम हुआ की चोरी की घटना को कुछ बच्चों ने अंजाम दिया है. और चुराई गई दाल को दुकान में बेच दिया ह. इसके बाद लोगों ने आरोपी चार बच्चों को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने बच्चों को सजा देने के लिए उनके हाथों को प्लास्टिक की रस्सी से बांध दिया. काफी देर बाद पूछताछ की गई. जब बच्चों ने अपना जुर्म कबूला तो फिर उन्हें पूरे गांव में घुमाया गया. वहीं कुछ लोगों ने बच्चों को पूरे गांव में घुमाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वहीं जब कुछ बुजुर्गों ने देखा, तो उन्होंने बच्चों के हाथों से रस्सी खुलवा दी.

इस घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी. थानाध्यक्ष एके आजाद ने कहा कि चोरी के आरोप में कुछ बच्चों को पकड़कर ग्रामीणों ने उन्हें गांव में घुमाया, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस जांच कर रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं गांव के लोगों ने कहा कि कुछ बच्चे नशे के आदी हो गए हैं. वे अक्सर नशे के लिए पैसा इकट्टा करने के लिए चोरी करते हैं. जिस व्यक्ति के घर में दाल चोरी हुई, वह गुस्से में था और उसने बच्चों की सबक सिखाने के लिए ऐसा कदम उठाया. वहीं कुछ ग्रामीणों ने कहा कि जो हुआ वह गलत था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

About NW-Editor

Check Also

बिहार में पिस्टल की नोंक पर लूट, ज्वेलरी शॉप से उड़ा लिए 20 लाख के गहने

बिहार के वैशाली से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर अपराधियों ने एक बड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *