Breaking News

बेटी के लव मैरिज पर 40 रिश्तेदारों ने मुंडवाया सिर

 

ओडिशा के रायगढ़ जिले में एक आदिवासी युवती द्वारा अन्य जाति व समुदाय के युवक से विवाह करने के बाद, लड़की के परिवार के लगभग 40 सदस्यों ने ‘शुद्धिकरण’ के तहत अपने सिर मुंडवा लिए। अधिकारियों ने बताया कि काशीपुर खंड के अंतर्गत गोरखपुर ग्राम पंचायत के बैगनगुड़ा गांव में बृहस्पतिवार को यह घटना हुई।

लड़की ने छुपकर कर ली शादी

यह मामला तब सामने में आया जब इस रस्म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें पुरुष नजर आ रहे थे, जिन्होंने अपना सिर मुंडवाया हुआ था। सूत्रों ने बताया कि अनुसूचित जनजाति समुदाय से ताल्लुक रखने वाली लड़की ने अपने परिवार की अनुमति के बिना अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति से शादी कर ली। इससे गांव के निवासी नाराज हैं।

गांववालों का फैसला

उन्होंने बताया कि अंतरजातीय विवाह के बाद गांव में एक बैठक की गई, जिसमें सुझाव दिया गया कि लड़की के परिवार के पुरुष सदस्य अपने सिर मुंडवा लें और स्थानीय देवता को बकरियों, मुर्गियों और सूअरों की बलि चढ़ाएं। रायगढ़ के आदिवासी समुदाय में अंतरजातीय विवाह पारंपरिक रूप से निषिद्ध है और जाति से बाहर विवाह करना वर्जित माना जाता है। सूत्रों ने बताया कि महिला के परिवार को कथित तौर पर चेतावनी दी गई थी कि अगर वे सामुदायिक मानदंडों का पालन नहीं करेंगे तो उन्हें सामाजिक रूप से बहिष्कृत कर दिया जाएगा।

प्रशासन की जांच में क्या निकला

उक्त मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने काशीपुर प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) बिजय सोए को मामले की जांच करने और जिलाधिकारी को रिपोर्ट देने के लिए कहा है। सोए ने कहा कि उन्होंने दोनों पक्षों-लड़की और लड़के के परिवारों से मुलाकात की, जिन्होंने कहा कि उन्हें कोई शिकायत नहीं है और उन्होंने स्वेच्छा से रस्में निभाई थीं।

About NW-Editor

Check Also

“हैवानियत का शिकार: पुरी के समुद्र तट के पास 19 साल की कॉलेज छात्रा से गैंगरेप, ब्लैकमेल कर मांगी रकम”

ओडिशा के पुरी जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *