दो दिवसीय प्रशिक्षण में कृषकों को दी कृषि संबंधित जानकारी

फतेहपुर। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत दो दिवसीय कृषकों के प्रशिक्षण का आयोजन राजकीय अलंकृत उद्यान कम्पनी बाग में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह ने करते हुए कृषकों का अभिनन्दन कर विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए कृषकों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने एवं अनुदान प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
कृषि विज्ञान केंद्र थरियांव के वैज्ञानिक डॉ० पृथ्वीपाल ने कृषकों को फल वाली फसलों के साथ कृषकों को केसीसी के बारे में विस्तार से बताया। कृषको को उद्यान रोपण से संबंधित जानकारी प्रदान की। सहायक उनि सुनील कुमार ने कृषको को सरकार की मंशानुसार सब्जी एवं फलों की फसलों को जैविक कीटनाशक, जौविक जिंक व जैविक खाद से करने तथा जैविक खाद तैयार करने की जानकारी विस्तार से दी। कृषको को जीवामृत बनाये जाने की विधि भी बतायी। अगेती सब्जियों की खेती करने की जानकारी देते हुए आय में बढ़ोतरी करने का सुझाव दिया। किसानों को कहा कि नर्सरी को लोटनल पॉली हाऊस या एक्सीलेन्स सेन्टर से पौध तैयार कर समय से एक माह पूर्व ही रोपित कर लें जिससे बाजार में पहले पहुँचने से कीमत अच्छी प्राप्त होती है। कृषि विज्ञान केन्द्र थरियांव के वैज्ञानिक डॉ० संजय कुमार पाण्डेय ने कृषकों को गुणवत्ता परक औद्यानिक खेती करने तथा फसलों के अवशेष को पशु चारे के रूप में कैसे प्रयोग में लाया जा सकता है इसका सुझाव दिया। योजना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने कृषकों को प्रक्षेत्र में बीज उत्पादन हेतु मटर धनिया, मेथी, आलू आदि बुआई से पहले बीज का शोधन करने तथा अपने प्रक्षेत्र पर प्रति एकड़ एक किलो ग्राम टाइको डर्मा से भूमि का शोधन करने की एवं बीज का चयन एफ वन या ब्रीडर बीज खरीद कर बोये जिसका प्रमाणीकरण कराने हेतु रजिस्ट्रेशन कराकर सर्टीफाइड बीज उत्पादन करने से कृषको को गुणवत्ता युक्त बीज मिलने तथा आमदनी दोगुना करने का सुझाव दिया गया। इस अवसर पर प्रगतिशील कृषक शिव सिंह, दुर्गेश सिंह एवं क्षेत्रीय कृषक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.