176 बच्चों को दी चिकनपाक्स से बचाव की दवा

फतेहपुर। डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा अनवरत चलाये जा रहे चिकनपॉक्स बचाव महाभियान के क्रम में कम्पोजिट विद्यालय हसवा के 176 बच्चों को चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि वितरित की। साथ ही सभी बच्चों को स्वच्छता के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु पालीथीन के प्रयोग को रोकने के लिये इकोब्रिकस बनाने एवं जलसंरक्षण तथा इस बार होली में होलिका दहन हेतु लकड़ी के स्थान पर उपले के प्रयोग हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मीना कुमारी बाजपेयी व शिक्षिकायें नीलम उमराव, संगीता देवी, सविता, वंदना सक्सेना उपस्थित रही।

About NW-Editor

Check Also

स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई जनपद स्तरीय प्रतियोगिता

– चयनित खिलाड़ी 20 व 21 फरवरी को जोन स्तर पर करेंगे प्रतिभाग फतेहपुर। युवा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *