फिरोज के मेरी मां से अवैध संबंध थे । वह अक्सर मेरे घर आया करता था । मैं चाहकर भी कुछ नहीं बोल पा रहा था। मेरी मां मुझे डांटकर चुप करा देती थी। इधर मेरे दोस्तों से लेकर मोहल्ले वाले भी मुझे ताना दिया करते थे, जिससे मैं बहुत परेशान हो जाता था। कभी-कभी तो रोना सा आ जाता था। यह बात मैंने अपने साथ काम करने वाले एक दोस्त को बताई। उसके बाद हम लोगों ने फिरोज को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। मुझे पता था कि फिरोज शराब पीता है, उस दिन भी उसने कई बीयर पी थी। हम लोगों ने उसे मेंहदीबाग में बुलाया और वहीं उसको गिरा दिया। वह बहुत ज्यादा नशे में था। उसके गले पर बारी-बारी से चाकुओं से वार किया, जब तक उसका गला नहीं कट गया। जब खून की धार बहने लगी तो हम लोग वहां से भाग गए।
यह कहना है 17 वर्षीय उस किशोर का जिसने फिरोज की हत्या का प्लान एक सप्ताह पहले बनाया था और सोमवार को घटना को अंजाम दिया। बुधवार की शाम को लखीमपुर खीरी की मोहम्मदी पुलिस ने मोहल्ला पश्चिमी लखपेड़ा निवासी फिरोज की हत्या का खुलासा किया। किशोर ने घटना को अंजाम देने की बात पुलिस को बताई। आरोपी किशोर के साथ उसका 14 वर्षीय दोस्त भी शामिल रहा। पुलिस ने दोनों को गल्ला मंडी गेट के सामने से गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 2 छुरी, खून से सने कपड़े और फिरोज का मोबाइल भी बरामद किया है।