Breaking News

भरत की साधना अद्वितीय और प्रेरणादायक थी

फतेहपुर। जिले के मलवा विकास खंड के सर्वाेदय इंटर कॉलेज गोपालगंज में आयोजित दो दिवसीय मानस सत्संग समारोह गोपालेश्वर महादेव की स्थापना के वर्षगांठ के अवसर पर अयोध्या से आए पंडित मधुसूदन दास शास्त्री जी महाराज ने भरत चरित्र की कथा सुनते हुए कहा कि भरत की साधना अद्वितीय और प्रेरणादायक थी। कहा की जग जप राम राम जप जेहि, यानी भगवान स्वयं महराज भरत का स्मरण करते हैं। महराज तुलसी दास ने मानस में महराज भरत के महिमामंडन करते हुए कहा है कि तीर्थराज प्रयाग ने उन्हें साधु कहा, शास्त्री जी ने बताया की भगवान ने लक्ष्मण से कहा कि भरत जैसा पवित्र भाई संसार में दुर्लभ है और जनक जी ने रानी सुनयना से कहा कि भरत की महिमा भगवान भी पूरी तरह से नहीं बता सकते। इस मौके पर प्रधानाचार्य रणविजय सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य स्वयंवर सिंह व रामप्रकाश सिंह, शिक्षक संदीप सिंह, आलोक गौड़, अरुण शुक्ला, सचिन सिंह आदि रहे।

About NW-Editor

Check Also

होली में अलर्ट पर रहेंगी 108 व 102 एम्बुलेंस सेवाएं, इमरजेंसी सेवा देने के लिए 24 घंटे मौजूद

फतेहपुर। जिले में होली के दौरान आवश्यकता पड़ने पर 108 नंबर पर डायल करें। इमरजेंसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *