फतेहपुर। शहर के बाकरगंज में रीजेंसी डायग्नोस्टिक केंद्र का उद्घाटन पूर्व राज्यसभा सांसद अरविंद कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान संचालक एहराज सिद्दीकी ने बताया कि उनके यहां सभी प्रकार की जांच उचित मूल्य पर होगी। वही इस कलेक्शन सेंटर में ब्लड एकत्रित करके जांच के लिए रीजेंसी अस्पताल भेजा जाएगा जहां से जांच होने के बाद रिपोर्ट इसी कलेक्शन सेंटर से दी जाएगी। इस अवसर पर रीजेंसी के वाइस प्रेसिडेंट विजय कुमार पांडे, पूर्व सांसद डॉक्टर अशोक पटेल, एराक सिद्दीकी, हम्माद अहमद, सज्जाद हुसैन, चौधरी मंजर यार, सिराजुद्दीन, नदीम कांग्रेस के नइवर्तमान अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान, सभासद सादाब अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
