नहर पुल में कचरे के साथ फंसे मवेशियों के शव

– दुर्गन्ध से लोगों का निकलना मुश्किल
– शवों को हटवाकर कराई जाएगी साफ-सफाई: राजेन्द्र
– निचली रामगंगा नहर पुल में फंसा कूड़ा व मवेशियों के शव।
फतेहपुर। देवमई विकास खंड के निचली रामगंगा नहर पुल में कूड़ा कचरा के साथ फंसे दो दर्जन से अधिक मृत मवेशियों के शवों की दुर्गंध से लोग परेशान है। नहर विभाग की उदासीनता से एक हफ्ते से राहगीरों का निकलना दुश्वार हो रहा है। देवमई विकास खंड के हिरइखेड़ा-बैरागीखेड़ा संपर्क मार्ग को जोड़ने वाला निचली रामगंगा नहर में बने पुल में एक हफ्ते से मृत मवेशियों के दो दर्जन से अधिक शव फँसे है। सकरे पुल में कूड़े कचरे के साथ मृत मवेशियों के शव सड़ गए है। कौवा व कुत्ते शवो को नोच नोच कर खा रहे हैं। मवेशियों के शवों की सड़ांध से आसपास के लोग व राहगीर खासा परेशान है। लोगों का कहना है कि नहर विभाग के अधिकारी उदासीन है कोई ध्यान नहीं दे रहा है। डुडरा गांव के सुधीर ने बताया कि शवों को साफ कराया जाए जिससे दुर्गन्ध से राहत मिल सके। पहरवापुर के शिवम सिंह ने कहा कि यहां से निकलने पर सांस लेना दुश्वार है। जानवरों के शव पुल में फंसे है जिनके सड़ने से फैली दुर्गन्ध बीमारियों को दावत दे रही है। नहर विभाग के अधिकारी राजेंद्र बाबू से फोन पर वार्ता की गई तो उनका कहना रहा कि जल्द ही शवों को हटवा कर सफाई कराई जायेगी।

About NW-Editor

Check Also

पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व0 छेदा लाल पाठक

– पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि, मुतौर में स्मृति द्वार बनवाने की मांग – स्व0 छेदालाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *