बिंदकी, फतेहपुर। सांसद नरेश उत्तम पटेल के बिंदकी कार्यालय का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वही अपने संबोधन में बोलते हुए सांसद नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि अभी तक तमाम फरियादियों को अपनी शिकायतें देने के लिए इधर से उधर भटकना पड़ता था। लेकिन अब फतेहपुर के बाद बिंदकी में भी उनका कार्यालय खुल गया है। जिसमें वह बैठकर तमाम जनता की शिकायतों को सुनेंगे और उनका निराकरण भी करवाएंगे। इस अवसर पर जनता दरबार में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे और सांसद नरेश उत्तम पटेल के सामने अपनी समस्याएं रखी। इस दौरान बिंदकी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुशील पटेल दोषी ने कहा कि जिस तरीके से सांसद नरेश उत्तम पटेल अलग-अलग कार्यालय का शुभारंभ करके जनता की शिकायतें सुन रहे हैं, इस हिसाब से जनता को अब काफी सहूलियत होगी और जनता आसानी से अपनी शिकायतों का निराकरण करवा सकेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता पूरा मन बना चुकी है और वह फतेहपुर की सभी विधानसभा सीटों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजई बनाने का कार्य करेगी। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, महासचिव चौधरी मंजर यार, महेंद्र बहादुर सिंह बच्चा, सूरज पाल रावत सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
