बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा जुआं जैसे संगठित अपराधों पर रोकथाम लगाये जाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में दिनांक 09.03.2025 की देर शाम थाना मटौंध पुलिस द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते हुए 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि जरिए मुखबिर थाना मटौंध पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम भुरेड़ी के पास कुछ व्यक्ति संगठित होकर हार-हीत की बाजी लगाकर जुआं खेल रहे है । सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना मटौंध पुलिस द्वारा मौके से छापेमारी कर मोहम्मद नासिर पुत्र मोहम्मद हारून निवासी ग्राम कुठला रोहनिया थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा । सन्तोष कुमार यादव पुत्र शिवमोहन यादव निवासी ग्राम भूरागढ़ थाना मटौंध जनपद बांदा ।राहुल साहू पुत्र भारत साहू निवासी मोहल्ला क्योटरा थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा । इकबाल पुत्र नसीर निवासी कुठला रोहनिया थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा ।जितेन्द्र साहू पुत्र किशोरी लाल निवासी मडियानाका थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा । हासिम पुत्र आरिफ निवासी कुठला रोहनिया थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा । रोहित शिवहरे पुत्र सुरेन्द्र शिवहरे निवासी क्योटरा थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा । निहाल पुत्र रमजान निवासी कुठला खिन्नीनाका थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा सहित आठ जुवारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं परिस्थितियों का फायदा उठाकर बाबू यादव पुत्र अज्ञात निवासी भूरागढ़ थाना मटौंध जनपद बांदा सुमित धुरिया पुत्र अज्ञात निवासी गणेश कालोनी कच्छा पुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा जावेद आमिर पुत्र अमीर बख्श निवासी कुठला थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा सहित तीन लोग फरार हो गए हैं गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते मालफड व जमा तलाशी के 55960 रूपए चार दो पहिया वाहन एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया है ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
1. थानाध्यक्ष श्री सन्दीप कुमार सिंह
2. उ0नि0 सत्येश मिश्र
3. उ0नि0 मनीष कुमार शर्मा
4. हे0का0 विमल मिश्र
5. हे0का0 मो0 जावेद
6. का0 अश्वनी उपाध्याय
7. का0 महेन्द्र प्रताप सिंह
8. का0 रवि सिंह शामिल रहे।