Breaking News

व्यापारी अपहरण काण्ड के आठ अभियुक्त गिरफ्तार

– फिरौती के सात लाख रूपए, तमंचा, कारतूस, कार, बाइक भी बरामद
– बीते वर्श के आखिरी दिन अभियुक्तों ने अपहरण की घटना को दिया था अंजाम
– पत्रकारों से वार्ता करते एसपी धवल जायसवाल एवं पीछे पुलिस टीम के साथ पकड़े गए अभियुक्त।

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास के रहने वाले व हुसैनगंज कस्बे में कापी, किताब, जूते-चप्पल के थोक व्यापारी का डेढ़ माह पूर्व कुछ बदमाषों ने अपहरण कर लिया था। मामा से फिरौती के रूप में दस लाख रूपए लेकर अपहृत को छोड़ दिया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाष षुरू कर दी थी। बुधवार को एसओजी, सर्विलांस, हुसैनगंज व सदर कोतवाली पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए इस काण्ड में लिप्त सभी आठ अभियुक्तों को फिरौती के सात लाख रूपए, तमंचा, कारतूस, कार व बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि 31 दिसंबर को सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास निवासी संदीप गुप्ता पुत्र कृश्ण चन्द्र गुप्ता अपने मामा के साथ जा रहे थे। तभी कुछ बदमाषों ने उनका अपहरण कर लिया था और फिरौती के रूप में दस लाख पचास हजार रूपए के अलावा एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन व एक मोबाइल लेकर छोड़ा था। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस घटना का डेढ़ माह बाद सफल अनावरण करते हुए एसओजी, सर्विलांस, थाना हुसैनगंज व सदर कोतवाली पुलिस ने सभी आठ अभियुक्तों को गौषाला रोड हड़िया सहेमाबाद थाना हुसैनगंज से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से फिरौती के सात लाख रूपए नगद, एक सोने की अंगूठी, तीन तमंचा, छह जिंदा कारतूस, एक अद्धी, दो जिंदा कारतूस, एक झोला, एक आई-20 कार, दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम हर्षित सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम छेऊका थाना हुसैनगंज, दीपक उर्फ गोलू सोनी पुत्र संतोश सोनी निवासी पुरानी बाजार कस्बा व थाना हुसैनगंज, विकास सिंह उर्फ छोटू उर्फ नेता पुत्र निर्भय सिंह निवासी ग्राम पूरे नोखेराम का पुरवा बेहटा कला थाना लालगंज जनपद रायबरेली, षिवेन्द्र उर्फ अभय बाजपेई पुत्र अनिल बाजपेई निवासी ग्राम पूरे भाई बेहटा कला थाना लालगंज जनपद रायबरेली, बाबू सिंह उर्फ अंष सिंह पुत्र अवनीष कुमार निवासी डाकघर के पीछे कस्बा व थाना हुसैनगंज, मोहित उर्फ मनोज पुत्र बाबूलाल निवासी गोवर्धनपुर थाना हुसैनगंज, जीतू रैदास पुत्र लक्ष्मण निवासी ग्राम दौलतपुर थाना हुसैनगंज, षिवा उर्फ अभिनाष पुत्र रामबाबू निवासी चन्दनापुर थाना हुसैनगंज बताया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में हर्शित सिंह व दीपक उर्फ गोलू मुख्य अभियुक्त हैं। एसपी ने बताया कि घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पच्चीस हजार रूपए का ईनाम देकर उत्साहवर्धन किया जाएगा। खुलासा करने वाली टीम में एसओजी निरीक्षक विनोद कुमार यादव, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, षैलेन्द्र कुषवाहा, कांस्टेबल विपिन मिश्रा, अभिमन्यु पटेल, बृजेष पाल, अमन सिंह, राहुल, सर्विलांस टीम में निरीक्षक तारा सिंह पटेल, कांस्टेबल सनत पटेल, अजय पटेल, अंकुष बाबू, हुसैनगंज थाना पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, भिटौरा चौकी प्रभारी बृजेष कुमार यादव, उपनिरीक्षक उग्रेषदत्त त्रिपाठी, अंकुष यादव, हेड कांस्टेबल अषोक कुमार मौर्या, राजकुमार पाल, दिनेष गौतम व सदर कोतवाली के उपनिरीक्षक अंबरीष मिश्रा, उपनिरीक्षक अनीष षुक्ला, महेन्द्र प्रताप सिंह, अखिलेष यादव षामिल रहे।

About NW-Editor

Check Also

संदिग्ध अवस्था में महिला की हुयी मौत, मृतिका के पिता ने पति सहित चार पर लगाया हत्या का आरोप

फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के जयराम नगर में बुधवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *