Breaking News

साइबर फ्राड से बचने के लिए जन जागरुकता शिविर सहेवा में आयोजित किया गया

-जिस प्रकार पहले घर में डांका डाला जाता था उसी का रूपांतरित रूप साइबर फ्राड है : सुमित शुक्ला

बांदा। भारतीय रिजर्व बैंक नाबार्ड इंडियन बैंक व आरोह फाउंडेशन की ओर से संचालित ग्राम पंचायत स्तरीय वित्तीय साक्षरता जन जागरूकता शिविर ए एफ सी अनूप गुप्ता के निवेदन पर समाजसेवी सुमित शुक्ला की सहायता से विकासखंड महुआ के सहेवा गांव में आयोजित किया गया आपको बताते चलें कि आज के युग में अधिकांश लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया ऑनलाइन लेनदेन का उपयोग करते हैं किंतु छोटी-छोटी गलतियों के कारण बहुत से लोग अपने खातों को सुरक्षित नहीं रख पाते अथवा जानकारी न होने की वजह से फ्राॅड वीडियो कॉल के चक्कर में आने के कारण जेल तक का सफर भी करना पड़ सकता है यहां तक कि भोले भाले लोगों को कभी आवास शौचालय या किसान सम्मान निधि के नाम पर अथवा लाटरी निकलने जैसी काल के माध्यम से ओटीपी शेयर करने को कहा जाता है या पैसों की मांग की जाती है और लोग उनके बहकावे में आ ही जाते हैं अतः इन सभी विषयों को ध्यान में रखकर समाज सेवी सुमित शुक्ला द्वारा समय-समय पर जन जागरूकता के कार्य किए जाते रहे हैं एल एफ सी केपी दिनकर जी ने बैठक के माध्यम से डिजिटल धोखाधड़ी व स्कैन से सावधान रहने की जानकारियां दी तथा जानकारी देने के साथ ही उनकी शंकाओं का समाधान भी किया तथा धोखाधड़ी व जालसाजी से कैसे बचे इसके विषय में जानकारी देते हुए देते हुए आधार पूर्ण बचत विभिन्न योजनाओं अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना आदि कि जानकारियां दी गई एएफसी अनूप गुप्ता जी ने बताया कि हम लोगों ने डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के साथ ही विभिन्न योजनाओं को लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया है क्योंकि सही जानकारी ना होने की वजह से गांव के लोग योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं समाजसेवी सुमित शुक्ला ने कहा कि पहले के समय में जिस प्रकार डाकू आपके घर में डांका डाल कर सब कुछ उड़ा ले जाते थे किन्तु उसी का रूपांतरित रूप साइबर फ्राड है अगर आप सब समय रहते जागरूक नहीं हुये तो आपको भी लूट लिया जायेगा और पता भी नहीं चलेगा इसलिए आवास शौचालय आदि के नाम पर किसी को भी ओटीपी शेयर न करें और नाही किसी को पैसा दे इस दौरान समाजसेवी सुमित शुक्ला एएफसी अनूप गुप्ता एफ एल सी केपी दिनकर, अखिलेश कुशवाहा, संतोष, अंकित, लवलेश,शिवशंकर, संजय, रामस्वरूप आदि लोग उपस्थित रहे

About NW-Editor

Check Also

भाकियू ने प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा

बांदा। मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय बांदा से सामने आया है जहां पर किसान यूनियन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *