स्काई डाइविंग के दौरान एयफोर्स अफसर की मौत

 

उत्तर प्रदेश- आगरा में भारतीय वायु सेना की आकाश स्काईडाइविंग टीम के एक पैरा जंप इंस्ट्रक्टर को शनिवार को चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. दरअसल 41 वर्षीय वारंट ऑफिसर रामकुमार तिवारी के साथ डेमो ड्रॉप के दौरान 9:30 बजे के करीब ये घटना घटी, जब उन्होंने हेलीकॉप्टर से छलांग लगाई और उनका पैराशूट नहीं खुलने की वजह से वह सीधा जमीन पर गिर गए.

बताया जा रहा है कि उनका पैराशूट किसी तकनीकी खराबी की वजह से नहीं खुला, जिस वजह से ये हादसा हो गया और फिर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उन्होंने सैन्य अस्पताल में आखिरी सांस ली. इस मामले को लेकर असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर विनायक भोसले ने बताया कि उन्हें करीब 12 बजे अस्पताल से वारंट ऑफिसर रामकुमार तिवारी की मौत की जानकारी मिली.

पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वारंट ऑफिसर रामकुमार तिवारी के लिए इंडियन एयर फोर्स ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “IAF की आकाश गंगा स्काईडाइविंग टीम के एक पैरा जंप कोच की आज आगरा में डेमो ड्रॉप के दौरान लगी चोटों की वजह से मौत हो गई. वायुसेना इस क्षति पर गहरा शोक व्यक्त करती है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती है. दुख की इस घड़ी में उनके साथ मजबूती से खड़ी है.

इस घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी दुख जताया. उन्होंने इस घटना के साथ-साथ फ्लाइट लेफ्टिनेंट की मौत का भी जिक्र किया. उन्होंने लिखा, “पहले गुजरात के जामनगर में एक फाइटर जेट के क्रैश होने से एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट की मौत और अब आगरा में पैराशूट न खुलने से एक एयरफोर्स अफ़सर की मौत की खबर बेहद दुखदायी है. सुरक्षा से समझौता प्राणघातक साबित होता है. इन मामलों में हर स्तर पर गुणवत्ता की गहन-गंभीर जांच हो, जिससे भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं का दोहराव न हो, श्रद्धांजलि.”

About NW-Editor

Check Also

प्यार के नाम पर सौदा, इंसान से दरिंदा बना पति

  आगरा के पिढ़ौरा थाना में एक विवाहिता ने पति सहित 13 लोगों के खिलाफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *