जयपुर में मौत का तांडव! ‘उस्मान’ ने बिछाई लाशें! मची भगदड़

 

जयपुर- जयपुर में सोमवार देर रात एक नशे में धुत फैक्ट्री मालिक ने तेज रफ्तार SUV से शहर की सड़कों पर कोहराम मचा दिया।। घटना रात करीब 9:30 बजे शुरू हुई, जब पुलिस को शहर के एमआई रोड पर एक तेज रफ्तार कार द्वारा वाहनों को टक्कर मारने की सूचना मिली। इसके बाद वह कार शहर की तंग गलियों में घुस गई और नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा तबाही मचाई।

पुलिस के अनुसार, आरोपी चालक उस्मान खान (62), जो शास्त्री नगर की राणा कॉलोनी का निवासी है, लोहे के पलंग बनाने की फैक्ट्री चलाता है। सोमवार को उसने शराब के नशे में अपनी SUV सड़कों पर दौड़ाई और राह चलते लोगों को कुचल दिया। हादसे में ममता कंवर (50) और अवधेश पारीक (37) की मौत हो गई। घायलों में वीरेंद्र सिंह (48), मोनेश सोनी (28), मोहम्मद जलालुद्दीन (44), दीपिका सैनी (17), विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50) और अंशिका (24) शामिल हैं।

सभी घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी को लोगों ने तब पकड़ा जब कार नाहरगढ़ रोड पर तंग गलियों में फंस गई। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि आरोपी शराब के नशे में था। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया, जिसे देखते हुए नाहरगढ़ रोड और आसपास के इलाकों में चार थानों की पुलिस तैनात की गई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमले की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। हादसे की जांच जारी है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस घटना को लेकर एक्स पर लिखा- जयपुर में नशे में चूर एक कार चालक द्वारा आधा दर्जन से अधिक लोगों को कुचलने की घटना हृदय विदारक है। ऐसे कृत्य को करने वाले अपराधी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा चलाना चाहिए। मैं इस हादसे में जान गंवाने वाले दो लोगों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं। इस हादसे में घायल लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

About NW-Editor

Check Also

घर के बाहर खड़ी क्रेटा ले उड़े चोर, इलाके में हड़कंप!

जयपुर में एक घर के बाहर खड़ी क्रेटा कार चोरी का मामला सामने आया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *