– समाजसेवी ने पौत्री से प्रतिष्ठान का फीता कटवाकर उत्तम सेवा देने का दोहराया संकल्प
वृद्धजनों को सम्मानित करते समाजसेवी एवं व्यवसायी विनोद गुप्ता।
फतेहपुर। शहर के पीलू तले चैराहा स्थित समाजसेवी एवं व्यवसायी विनोद गुप्ता का बैग का प्रतिष्ठान है जिसके सकुशल चार दशक पूर्ण होने पर वैदिक रीति रिवाज से पूजन व हवन किया गया। व्यवसायी विनोद गुप्ता ने अपनी पौत्री सान्वी से फीता कटवाकर ग्राहकों को उत्तम सेवा देने का संकल्प दोहराया। वृद्धजनों को टीका लगाकर अंग वस़्त्र समर्पित करते हुये प्रतीक चिन्ह देकर आशीर्वाद लिया। जिसमें जेल पर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरण, राधे श्याम गुप्ता मामा , सैयद मोहम्मद जमींन नकबी, अनवर हुसैन, समाजसेवी विमल गुप्ता, रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वैश्य एकता परिषद के युवा प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने कहा कि पीलू तले चैराहे पर समाजसेवी विनोद गुप्ता का बैग का प्रतिष्ठान काफी प्रतिष्ठित एवं ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने वाला प्रतिष्ठान है। उनकी कर्तव्यनिष्ठा एवं ग्राहकों के प्रति सदव्यवहार के कारण आज उन्होंने ग्राहकों के बीच में जो विश्वास अर्जित किया है वह सराहनीय है। उसका परिणाम यह है कि एक ही स्थान पर चार दशक पूर्ण हुये है। इसके लिये उनको बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित परिषद के जिलाध्यक्ष अरूण जायसवाल ने कहा कि विनोद गुप्ता प्रतिष्ठान के साथ साथ सामाजिक संगठनों में भी अहम भूमिका का निर्वाहन करते है जिससे आज उनका समाज में अपना एक उच्च स्थान है। इस मौके पर प्राइवेट बस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी, पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश गुप्ता, व्यापारी कल्याण बोर्ड के नामित सदस्य नरेंद्र गुप्ता, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बृजेश सोनी, नगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, संजीव गुप्ता, मोहम्मद आसिफ, नैंसी गुप्ता, सान्वी गुप्ता, आशीष गुप्ता, सुशील गुप्ता, गिरजा शंकर सोनी, मोहम्मद हबीब, श्ीाबू अहमद, आशीष अग्रहरि भी मौजूद रहे।

News Wani