ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। मंगलवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ केन जल आरती का कार्यक्रम विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र (कानपुर प्रांत) के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस दौरान केन नदी के अस्तित्व की लेकर सभी ने चिंता जताई। इस दौरान समिति ने अवैध खनन को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि बांदा जनपद की कर्णावती कहे जाने वाली और बुंदेलखंड की जीवनदायनी कही जाने वाली के मां के अस्तित्व पर आज बहुत प्रभाव पड़ रहा है जोकि इसका अस्तित्व खतरे में है। जानकारी दी गई कि जिला गंगा समग्र एवं विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा लगातार ही बुंदेलखंड की जीवनदायनी कही जाने वाली केन मां को बचाने की अपील और प्रयास लगातार किया जा रहा है। इस दौरान आगाह किया गया कि अगर जिला प्रशासन अवैध खनन पर ध्यान नहीं देता है तो गंगा समग्र की टीम अवैध खनन करने वाले स्थानों पर स्वयं पहुंचकर और वहां की स्थिति का सर्वे कराकर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग करेगी। अवगत कराया गया कि वर्तमान में केन नदी का अस्तित्व खतरे में है और अवैध खनन भी खूब किया जा रहा है इसपर जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने अपनी नाराजगी जाहिर की है और प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि आगामी 29 अक्टूबर 2024 को गंगा समग्र एवं गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में दीप उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक भक्तगण हिस्सा लेंगे। इस मौके में उपस्थितजिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया जिला मंत्री कमलेश कुमार जिला कोषाध्यक्ष प्रेम गुप्ता नगर अध्यक्ष बृज किशोर द्विवेदी सदर तहसील अध्यक्ष विनय कुमार प्रजापति महामंत्री तहसील सुधीर प्रजापति ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम मिश्रा आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे