भजनपुरा: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला को उसके ही पति और जेठ ने बुरी तरह पीटा. हमले में महिला के चेहरे पर गहरे जख्म आए और डॉक्टरों ने उसे 250 से ज्यादा टांके लगाए हैं. घटना के बाद घायल महिला को पहले शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर हालत गंभीर होने पर उसे गुरु तेग बहादुर अस्पताल दिलशाद गार्डन रेफर किया गया.
पीड़िता शबनम लोनी जो मूल रूप से यूपी के मुस्तफाबाद इलाके की रहने वाली हैं. अपने मायके पक्ष के साथ सितारा मस्जिद के पास रहती हैं. पीड़िता के अनुसार 4 अप्रैल को उसके पति नजबुल हसन उर्फ जेगम ने बातचीत के बहाने उसे दिल्ली के मोहनपुरी नूर इलाही इलाके में बुलाया था. वहां उसका जेठ कमरुल हसन भी मौजूद था. दोनों ने मिलकर शबनम पर छत पर ले जाकर जानलेवा हमला किया. शबनम का कहना है कि पहले उसके पति ने गले पर हाथ डालकर उसे दबाने की कोशिश की, फिर जेठ ने सर्जिकल ब्लेड जैसी धारदार चीज से उसके चेहरे, माथे और कान पर कई बार वार किया. खून से लथपथ हालत में किसी तरह शबनम ने खुद को बचाया और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को बुलाया गया.