एक कॉल, दो जिंदगियां खत्म: मायके गई भाभी और भाई की आत्महत्या की दिल दहला देने वाली कहानी

 

यूपी के कानपुर में एक युवती की जरा सी नादानी जान पर भारी पड़ गई। पारिवारिक कलह से नाराज महिला मायके चली गई तो ननद ने वापस बुलाने के लिए भाई की मौत का झूठ बोल दिया। वह भाभी के आने का इंतजार कर रही पर थोड़ी ही देर में उनकी मौत की सूचना पहुंच गई। फांसी लगाने की खबर आते ही घर में कोहराम मच गया। मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया।

कल्याणपुर क्षेत्र के एल्डिको कैंपस निवासी 25 वर्षीय रुचि कुमारी की मां संतोषी और पिता जुगल किशोर का निधन हो चुका है। रुचि की छोटी बहन शिवानी एल्डिको में मामा संजय के साथ रहती है। रुचि के परिजनों ने बताया कि 12 दिसंबर 2023 को रुचि ने शिवराजपुर के पाठकपुर में रहने वाले राहुल सिंघल से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद अक्सर छोटी-छोटी बातों पर उनके बीच विवाद होता रहता था। पारिवारिक कलह इस कदर बढ़ गई थी कि 10 दिन पहले वह मायके आ गई थी। तबसे यहीं रह रही थी।

बुधवार को रुचि की ननद सुरेखा ने फोन करके राहुल के आत्महत्या करने की झूठी सूचना दी। घबराई रुचि ने इसकी जानकारी नानी मीरा देवी को दी। रुचि सदमे में आ गई और कुछ देर बाद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच की। घटना के बाद परिजनों ने रुचि के ससुरालीजनों से संपर्क किया तो पता चला कि दामाद की मौत की झूठी सूचना दी गई थी। रुचि के मायके वालों ने उसके पति व अन्य ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाकर कल्याणपुर थाने में तहरीर दी।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिवार ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। शिकायत पर राहुल को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है। उधर, फोन करने वाली सुरेखा का कहना है कि जिस भाई और भाभी को वह हंसता-खेलता देखना चाहती है, उसके झूठ से परिवार बिखर गया। उसे नहीं मालूम था कि भाभी ऐसा कठोर कदम उठा लेगी। वह तो फोन करने के बाद भाभी के घर आने का इंतजार कर रही थी लेकिन एक घंटे बाद उनकी मौत की सूचना पहुंच गई। अब अपनी गलती पर पछतावा है। रोने के सिवाय कुछ नहीं बचा।

तीन डॉक्टरों के पैनल और वीडियोग्राफी में हुआ पोस्टमार्टम

शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया जिसमें उर्सला के डॉ. अनुपम सचान व डॉ. रमेश सिंह और घाटमपुर सीएचसी से महिला डॉ. अनामिका सिंह मौजूद थीं। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की गई। पीएम रिपोर्ट में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है।

About NW-Editor

Check Also

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने एंथे के 16 शानदार वर्षों का जश्न मनाते हुए लॉन्च किया ANTHE 2025

  कानपुर :- ANTHE 2025 जो छात्रों को भविष्य के प्रॉब्लम सॉल्वर बनने के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *