फतेहपुर। दहेज हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने फरार आरोपी पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा है । शहर कोतवाल तारकेश्वर राय और उनकी टीम ने शुक्रवार को भिटौरा बाईपास के पास से आरोपी पति दिलीप कुमार लोधी, ससुर रोशन लाल और सास श्यामा देवी निवासी अलादातपुर गांव को गिरफ्तार किया। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मृतका के पिता की तहरीर पर दहेज हत्या का मामला 11 अप्रैल को दर्ज किया गया था।
