Breaking News

बाजार खाला थाना प्रभारी ने पैदल गशत कर सुरक्षा का लिया जायजा

राशिद हुसैन, न्यूज वाणी ब्यूरो

लखनऊ। लखनऊ में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। वह अपने अधीनस्थ अधिकारियों को नियमित दिशा-निर्देश देते हुए उन्हें थाना क्षेत्रों का पैदल गस्त कर क्षेत्रीय गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दे रहे हैं, ताकि असामाजिक तत्वों, शोहदों और मनचलों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके और क्षेत्र में शांति वा सुरक्षा का माहौल बना रहे। पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार बाजार खाला थाना प्रभारी बराजेश सिंह ने थाना क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखते हुए सड़क पर अव्यवस्थित रूप से खड़ी गाड़ियों का चालान किया। थाना प्रभारी ने महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सड़क पर अनावश्यक रूप से घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों और मनचलों को सख्त चेतावनी दी और आवश्यकतानुसार कार्रवाई भी की। गश्त के दौरान उन्होंने आम नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बराजेश सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना और महिलाओं को सुरक्षित माहौल देना पुलिस की प्राथमिकता है। इस प्रकार की पैदल गश्त आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा प्रभारी निरीक्षक बाजार खाला बराजेश सिंह मय फोर्स के थाना बाजार खाला से गष्त की शरुवात करते हुए बिल्लाँचपुरा चौराहा बाबूलाल मिठाई वाले चौराहा होते हुए ऐशबाग चौकी से लेकर हैदरगंज चौराहे तक फूटमार्च किया गया।

About NW-Editor

Check Also

आज़म से मुलाक़ात पर सियासी तकरार: अखिलेश अगर नहीं माने शर्त, तो लखनऊ में लग सकती है रोक

  समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आज रामपुर दौरे और आजम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *