जयपुर में बिजली के तारों में हुई स्पार्किंग से एक थड़ी में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना की जानकारी मिलने पर रामनगरिया थाना पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची। करीब 15 मिनट में आग को कंट्रोल किया। इस दौरान थड़ी में रखी हुई सब्जी और अन्य सामान जल कर राख हो गया। दमकलकर्मी मुकेश चौधरी ने बताया- रात 2 बजे रामनगरिया मोड पर थड़ी में आग लगने की जानकारी मिली। इस पर दमकल की गाड़ी मौके के लिए रवाना की गई। मौके पर पहुंची दमकल ने करीब 15 मिनट में आग को कंट्रोल किया।
इस दौरान दुकान में रखी सब्जी और अन्य सामन जल राख हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि थड़ी के ऊपर बिजली के तार जा रहे हैं। तार एक दूसरे से टकराए जिस से स्पार्क हुआ और चिंगारी निकलने लगी। चिंगारी नीचे रखी सब्जी की थड़ी पर निरंतर करने लगी जिस से थड़ी ने आग पकड़ ली और आगजनी की घटना हुई। लोगों ने थड़ी को जलता देख और आग के विकराल होते देख कर दमकल और पुलिस को जानकारी दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आग को कंट्रोल किया।