नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले में 71 हजार युवाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जॉइनिंग लेटर बांटे। 2024 लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह दूसरा रोजगार मेला है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नियुक्तियों पर चर्चा की और युवाओं को रोजगार के नए अवसरों के बारे में बताया। पीएम मोदी ने कहा- पिछले डेढ़ साल में हमारी सरकार में करीब 10 लाख पक्की नौकरियां दी गईं। पहले की सरकारों ने कभी ऐसा नहीं किया। आज हजारों बेटियों को भी नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। प्रयास है कि हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें।
पीएम ने कहा – युवाओं के लिए नए अवसरों का निर्माण हो रहा है। आज युवा अपना स्टार्टअप शुरू करने का फैसला करता है तो पूरा इकोसिस्टम सहयोग के लिए मिलता है। रोज़गार मेला के तहत नए नियुक्त कर्मचारियों को उच्च शिक्षा विभाग, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवाएं विभाग जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा। यह कार्यक्रम न सिर्फ सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाएगा, बल्कि यह युवा पीढ़ी को अपनी क्षमताओं और सपनों को पूरा करने का एक बड़ा अवसर भी प्रदान करेगा। रोजगार मेले की शुरुआत अक्टूबर 2022 में हुई थी। पीएम मोदी ने 10 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करने के लक्ष्य के साथ अभियान की शुरूआत की थी। बता दें कि पिछले साल यानी 2023 में रोजगार मेलें में 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए थे।