Breaking News

गाजियाबाद की तेज़ आंधी-बारिश में ACP ऑफिस की छत ध्वस्त, सब-इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत

 

देर रात दिल्ली-एनसीआर में रातभर हुई भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण अनेक जगह पेड़ एवं बिजली के खंभे उखड़ गए और कई इलाकों में जलभराव हो गया। इस बीच गाजियाबाद से बुरी खबर सामने आई है। लोनी में रविवार तड़के हुई मूसलाधार बारिश से एसीपी ऑफिस की छत गिरने से एक सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा मलबे में दब गए। पुलिस कर्मियों और आसपास के लोगों ने उन्हें मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आला अधिकारियों और परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा अंकुर विहार एसीपी ऑफिस में पेशकार के पद पर तैनात थे।

इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त दरोगा सो रहे थे। 58 वर्षीय सब इंस्पेक्टर वीरेन्द्र मिश्रा ACP अंकुर विहार में पेशकार थे और रात में कार्यालय में ही हो सो रहे थे। अचानक उनके ऊपर लिंटर गिर गया। जिसमें दबकर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच के आदेश दिए हैं। बड़ा सवाल है कि जर्जर बिल्डिंग में सरकारी कार्य कैसे हो रहा है? मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र ने देर रात 11:30 बजे से सुबह 5:30 बजे के बीच छह घंटे में 81।2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और इस दौरान 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।

About NW-Editor

Check Also

इंजीनियर बहू का सास पर कहर, दरोगा की बेटी होने का भरपूर रौब

  गाजियाबाद में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू ने अपनी सास को बड़ी ही बेरहमी से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *